Wednesday, August 21, 2013

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की ताजा रिपोर्ट

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)  की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश के मुसलमान औसतन 32.66 रुपये प्रतिदिन पर गुजारा करते हैं। एक दिन में सबसे कम पैसों में गुजारा करने वाले देश के धार्मिक समुदायों में मुसलमान सबसे निचली पायदान पर हैं। हिंदुओं की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं है और देश का बहुसंख्यक समुदाय प्रतिदिन महज साढ़े सैंतीस रुपये में जीवनयापन को मजबूर है। यह सर्वे सच्चर समिति की उस रिपोर्ट का समर्थन करता है जिसमें देश में मुस्लिमों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को दयनीय बताया गया था। एनएसएसओ द्वारा ‘भारत के बड़े धार्मिक समूहों में रोजगार और बेरोजगारी की स्थिति’ नाम से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिख समुदाय 55.30 रुपये प्रतिदिन खर्च कर सबसे बेहतर जीवनयापन करने वालों की सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद ईसाई (51.43 रुपया प्रतिदिन) सबसे ज्यादा खर्च करते हैं। इसी तरह हिंदू समुदाय के लोग प्रतिदिन साढ़े सैंतीस रुपये पर जीवनयापन करते हैं। एनएसएसओ के मुताबिक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति उपभोग (मासिक) की दर 901 जबकि शहरी क्षेत्रों 1,773 रुपये है। ग्रामीण इलाकों में प्रति व्यक्ति व्यय (मासिक) के मामले में भी सबसे निचली पायदान पर मुस्लिम (833 रुपये) और उसके बाद हिंदू समुदाय (888) है। शहरी क्षेत्रों में भी इन दोनों समुदाय की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। एनएसएसओ के सर्वे में कहा गया है, ‘अखिल भारतीय स्तर पर (वर्ष 2009-10 के लिए जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक) सिख समुदाय का व्यक्ति एक महीने में 1,659 रुपये खर्च करता है, जबकि मुस्लिम समुदाय के मामले में यह आंकड़ा तकरीबन आधा (980 रुपये) है।’ हिंदुओं और ईसाइयों के मामले में यह आंकड़ा क्रमश: 1,125 और 1,543 रुपये है।

1 comment:

  1. धर्म आधारित ऐसे अध्ययन कुछ निहितार्थ लिए होते हैं

    ReplyDelete