Monday, April 16, 2012

विज्ञान प्रसार द्वारा सम्मान



विज्ञान प्रसार और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ,भारत सरकार द्वारा सम्मान 
28-28 फरवरी २०१२ को नेशनल साइंस सेंटर ,नई दिल्ली  में विज्ञान प्रसार ,विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ,भारत सरकार द्वारा सयुक्त रूप से  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए .इस अवसर पर लेखन के लिए मुझे भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया .यह मेरे लिए बहुत सम्मान और खुशी की बात थी .यहाँ काफी अच्छे कार्यक्रम हुए ,यहाँ आकार काफी अच्छा लगा और आत्मविश्वास भी बढ़ा .पहली बार लगा कि यदि मन में कुछ कर गुजरने का जोश और जूनून हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है .यहाँ आकार लगा कि सपने जरूर देखने चाहिए ,वो जरूर पूरे होते है .
vigyan prasar award link 
http://www.vigyanprasar.gov.in/nsd2012_photographs.htm


दैनिक भास्कर ,अलवर संस्करण में इससे सम्बंधित खबर 

लेखन के लिए शशांक का सम्मान 
अलवरत्न नीमराना स्थित सेंट मार्गेट इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर शशांक द्विवेदी का विज्ञान प्रसार और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से विज्ञान एवं तकनीकी लेखन के लिए सम्मान किया गया। शशांक विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में देश के प्रमुख अखबारों के लिए नियमित रूप से स्वतंत्र लेखन के कार्य से भी जुड़े हुए हैं। पिछले 10 वर्षों से स्वतंत्र लेखन कर रहे शशांक आम आदमी तक विज्ञान की उपलब्धियों को सरल भाषा में पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इनके लेख कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।



लिंक 
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-1939218-3051888.html?HT1=

No comments:

Post a Comment