Monday, April 16, 2012

डिजीटल माध्यमों द्वारा हिंदी में विज्ञान संचार


28-29मार्च को इग्नू में विज्ञान प्रसार ,विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ,भारत सरकार और इग्नू द्वारा सयुक्त रूप से आयोजित डिजीटल माध्यमों द्वारा हिंदी में  विज्ञान संचार पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में मेरा व्याख्यान भी हुआ .मैंने हिंदी में विज्ञान संचार में उम्मीदों के साथ चुनौतियाँ भी विषय पर विचार रखे .यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात थी कि मुझे यहाँ पर आमंत्रित किया गया .कार्यशाला में काफी आनंद आया ,काफी कुछ सीखने को मिला ,विद्वान लोगों से मुलाक़ात हुई .इस तरह के आयोजन विज्ञान संचार की दिशा में सकारात्मक कदम है जो नियमित तौर पर आयोजित होते रहें चाहिए . 
व्याख्यान देते हुए मेरी मुद्रा 

No comments:

Post a Comment